Sikkim Assembly Elections 2024: भाजपा ने तीसरी लिस्‍ट में नौ उम्‍मीदवार किए घोषित, इन्‍हें मिली जगह

Sikkim Assembly Elections भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सिक्किम विधान सभा चुनावों के लिए उम्‍मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें सूची में नौ उम्‍मीदवार के नाम हैं। ग्‍यालशिंग-बरनी याक से भाजपा ने भरत कुमार शर्मा को टिकट दी है। वहीं नामथांग-रातेयपाणी से जनक कुमार गुरूंग को मैदान में उतारा गया है। टेमी नम्‍फ‍िंग से भूपेंद्र गिरी को मौका दिया गया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/QBTuSPq

Comments