Skyroot Aerospace: स्काईरूट ने किया विक्रम रॉकेट के दूसरे चरण का परीक्षण, जल्द ही उपग्रह प्रक्षेपित करने की जताई उम्मीद

अंतरिक्ष क्षेत्र से संबंधित स्टार्टअप और रॉकेट लॉन्च करने वाली भारत की पहली प्राइवेट कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने विक्रम-1 रॉकेट के दूसरे चरण का सफल परीक्षण किया है। कंपनी ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि इस वर्ष के अंत तक इसकी मदद से एक उपग्रह को कक्षा में स्थापित भेजा जाएगा। कंपनी के बयान के अनुसार विक्रम-1 रॉकेट के दूसरे चरण को कलाम-250 नाम दिया गया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3wFy8zt

Comments