घर पर चिकन मना है प्लीज... खाना ऑर्डर करते हुए शख्स ने Zomato से की ऐसी रिक्वेस्ट, नहीं रोक पाएंगे हंसी

सोशल मीडिया ( Viral Post ) पर वायरल हो रहे ग्राहक के बिल के कस्टमर नोट्स सेक्शन में लिखा है कि बिल मत भेजना साथ में और ना ही कहीं पर चिकन लिखना । घर पर नॉन-वेज लाना मना है। साथ ही कटलरी भेज देना। हालांकि रेस्तरां ने इसे उल्टा समझ लिया और ऑर्डर के साथ बिल और चिकन लिखा हुआ बिल ग्राहक के घर डिलीवर कर दिया ।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/qQdfpF9

Comments