विश्व में एक साल में बढ़े 88 प्रतिशत खसरे के मामले, कारण चौंकाने वाला आया सामने

बार्सिलोना में चल रहे ईएससीएमआइडी ग्लोबल कांग्रेस में शोध प्रस्तुत करने वाले डब्ल्यूएचओ के पैट्रिक ओ कानर ने कोविड-19 महामारी के दौरान टीकाकरण की कमी को खसरे के मामलों की बढ़ोत्तरी को प्रमुख कारण बताया। उन्होंने बताया कि पिछले दशक में खसरा और रूबेला को खत्म करने की दिशा में अच्छी प्रगति हुई है। खसरे का वायरस बेहद संक्रामक है और टीकाकरण में अंतराल इसके फैलने का संभावित जोखिम है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/05iBavV

Comments