ICICI Bank और Yes Bank ने बदले सेविंग्स अकाउंट से जुड़े नियम, अब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है जेब

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) और ICICI बैंक अपने बचत खाते (Savings Account) के सर्विस चार्जेज में बदलाव करने वाले हैं। साथ ही दोनों बैंक कुछ अकाउंट को बंद भी करने वाले हैं। ये बदलाव अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 मई से लागू होंगे। इन बदलावों का असर Yes Bank और ICICI बैंक के ग्राहकों की जेब पर भी पड़ेगा।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/0bX6unq

Comments