Schengen Visa: क्या है शेंगन वीजा? यूरोपीय यूनियन ने भारतीय नागरिकों के लिए बदले नियम, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

यूरोप की यात्रा करने वाले भारतीय अब पांच साल तक की अवधि के लिए मल्टीपल एंट्री शेंगेन वीजा (Schengen visas) के लिए आवेदन कर सकेंगे।यूरोपीय आयोग ने भारतीय नागरिकों के लिए मौजूदा नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने नई वीजा व्यवस्था को दोनों पक्षों के बीच लोगों से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक और कदम बताया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/W0wlbjz

Comments