एमडीएमके के संस्थापक और विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के नेता वाइको ने कहा है कि मेरी पार्टी श्रीलंका से कच्चातिवु द्वीप को वापस लेने के पक्ष में है। उन्होंने रविवार को तिरुचि में मीडियाकर्मियों से कहा कि वह चाहते हैं कि यह द्वीप तमिलनाडु को वापस दिया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के घोषणापत्र अधिकारों के लिए नारा में द्वीप की पुन प्राप्ति के लिए वकालत की गई है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/mGLIkY1
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/mGLIkY1
Comments
Post a Comment