विस्तारा एयरलाइंस ने घोषणा की है कि वह अपने परिचालन में 10 प्रतिशत उड़ान प्रतिदिन की कमी कर रही है। कटौती के बाद परिचालन इस वर्ष फरवरी के स्तर पर पहुंच जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि ज्यादातर घरेलू उड़ानों को रद किया जा रहा है और प्रभावित यात्रियों को अन्य उड़ानों में समायोजित किया गया है। एयरलाइन को बाकी के महीने और उसके बाद परिचालन में स्थिरता की उम्मीद है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/C4exQNH
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/C4exQNH
Comments
Post a Comment