अप्रैल में बड़ी सरकारी कंपनियों ने खर्च किए 50 हजार करोड़, जानिए कौन सा सेक्टर रहा अव्वल

सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों का अप्रैल में पूंजीगत व्यय 50 हजार करोड़ रुपये रहा है। यह पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के कुल लक्ष्य 7.77 लाख करोड़ का 6.46 प्रतिशत है। हालांकि यह अप्रैल 2023 के 54177 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय से कम है। हालांकि पूंजीगत व्यय में आने वाले समय में बढ़ोतरी का अनुमान है। अप्रैल में अधिकांश पूंजीगत व्यय रेलवे सड़क और तेल क्षेत्र में रहा है।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/XmKMi72

Comments