घरेलू बाजारों में विदेशी निवेशकों की दमदार वापसी, क्या खत्म हो गया चुनावी नतीजों का खौफ?

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बीते सप्ताह घरेलू इक्विटी बाजारों में मजबूती वापसी की है। इस कारण ही सप्ताह के दौरान बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 75418 का नया सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया। वहीं एनएसई के निफ्टी ने कारोबार के दौरान पहली बार 23 हजार का आंकड़ा पार किया। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अब विदेशी निवेशकों के अंदर से चुनावी नतीजों को खौफ खत्म हो चुका है।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/Pv9BeDz

Comments