मणिपुर में सेना के जवानों ने दिखाई सतर्कता, तीन आईईडी डिफ्यूज; सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने कहा कि सेना के जवानों ने इंफाल पूर्वी जिले में निगरानी अभियान के दौरान मफौ बांध के पास नोंगदम तांगखुल और एथम तांगखुल गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर तीन आइईडी को देखा। सेना ने विस्फोट से पहले समय रहते विस्फोटक डिवाइस का पता लगा लिया। सेना ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/SKtXAzf

Comments