Forex Reserves: लगातार तीन हफ्ते की गिरावट का दौर थमा, 3.7 अरब डॉलर बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

3 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार फिर से 3.668 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 641.590 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। बताते चले कि लगातार तीन सप्ताह की गिरावट के बाद इसमें बढ़ोतरी हुई है। विदेशी मुद्रा संपत्ति 4.459 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 564.161 बिलियन अमेरिकी डॉलर और सोने का भंडार 653 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 54.880 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/HOplG0I

Comments