'प्रवर्तन एजेंसियों की अचानक कार्रवाई पर लगाम की जरूरत', ICEA के चेयरमैन ने कहा- एजेंसियों की कार्रवाई से घट रहा भरोसा

महेंद्रू ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों की कुछ कार्रवाइयों से व्यापार करने में आसानी के मामले में अस्थिरता आई है। इसको रोकने की जरूरत है। हमें प्रवर्तन एजेंसियों और उद्योग के बीच विश्वास का माहौल बनाने की जरूरत है। ईडी ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो से जुड़े 62000 करोड़ रुपये के कथित मनी लान्डि्रंग मामले में लावा के पूर्व प्रबंध निदेशक हरिओम राय के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/6vIlKtU

Comments