मार्च में सूचकांक 16 वर्ष के उच्चतम स्तर 59.1 पर पहुंच गया था। पीएमआई के तहत 50 से ऊपर सूचकांक होने का मतलब उत्पादन गतिविधियों में विस्तार है जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा गिरावट को दर्शाता है। एचएसबीसी की वैश्विक अर्थशास्त्री मैत्रेयी दास ने कहा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मई में विस्तार के दायरे में रहा हालांकि इसकी गति धीमी रही जिसका कारण नए ठेकों और उत्पादन में मंदी रही।
from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/H5arVZm
from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/H5arVZm
Comments
Post a Comment