बाजारों में तेजी के बीच विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी, करोड़ों की हो चुकी है निकासी

वर्ष की शुरुआत यानी जनवरी में एफपीआई ने इक्विटी बाजारों से 25744 करोड़ रुपये की निकासी की थी। इसके बाद फरवरी और मार्च में विदेशी निवेशकों ने इक्विटी बाजारों में क्रमश 1539 करोड़ और 35098 करोड़ रुपये का निवेश किया। हालांकि अप्रैल में एफपीआई फिर बिकवाल बन गए और इक्विटी बाजारों से 8671 करोड़ रुपये की निकासी की। इसके बाद मई में 25586 करोड़ रुपये की निकासी की।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/0xFhpf9

Comments