Suraj Revanna Case: बाप-बेटे के बाद अब सूरज रेवन्ना के भी कांड उजागर, पार्टी कार्यकर्ता से कुकर्म का आरोप; कटघरे में पूरा परिवार

Suraj Revanna Case कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि इस मामले को जांच के लिए आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया है । चेतन केएस नाम के युवक ने पुलिस में शिकायत की थी कि होलेनरसीपुरा के विधायक एचडी रेवन्ना के बड़े बेटे सूरज ने 16 जून की शाम होलेनरसीपुरा के अपने फॉर्महाउस में उसके साथ कुकर्म किया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/8UM1wLt

Comments