'मनोबल गिराने के लिए विपक्ष कर रहा दुष्प्रचार…', लोको पायलटों से राहुल गांधी की मुलाकात के बाद रेल मंत्री ने बोला हमला

Indian Railway रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विपक्ष लोको पायलट का मनोबल गिराने के लिए दुष्प्रचार एवं नाटक कर रहा है। उन्होंने कहा कि 7000 से अधिक लोको कैब वातानुकूलित हैं। 2014 से पहले रनिंग रूम बहुत बुरी दशा में थे। अब सभी 558 रनिंग रूम वातानुकूलित हैं। कुछ रनिंग रूम में फुट मसाजर की भी सुविधा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/BYo7KyN

Comments