साल में दस दिन अब बगैर बस्ते के भी स्कूल जाएंगे बच्चे, शिक्षा मंत्रालय ने बैगलेस डे को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश
शिक्षा मंत्रालय ने अब बच्चों को बगैर बस्ते के भी साल में दस दिन स्कूल आने की पहल की है। बच्चों को साल में यह दस दिन स्कूल अपनी सुविधा को देखते हुए पांच- पांच दिन के दो चरणों में मुहैया कराएंगे। बच्चों को अब अपने करियर के लिए भी भटकना नहीं पड़ेगा। मंत्रालय के मुताबिक यह पहल स्कूल स्तर से ही काउंसलिंग का काम करेगी।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/4T6jQxa
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/4T6jQxa
Comments
Post a Comment