'कोई जन्मजात नहीं होता अपराधी, बनाया जाता है', सुप्रीम कोर्ट ने इस टिप्पणी के साथ शख्स को दे दी जमानत

Supreme Court News खंडपीठ ने कहा कि अपराध कितना ही गंभीर क्यों नहीं हो एक अपराधी को जल्द से जल्द सुनवाई का अधिकार है। लेकिन एक अरसे से सुनवाई अदालतें और हाई कोर्ट कानून के इस बहुत ही मान्य सिद्धांत को भूल गए हैं। उन्हें समझना होगा कि जमानत को सजा के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/WubJI6L

Comments