Budget 2024: विकसित राष्ट्र भी और सधी राजनीति भी, 2.66 लाख करोड़ से बदलेगी गांवों की सूरत; खजाना भी मजबूत

Budget 2024 मंगलवार को पेश केंद्र सरकार के बजट में विकसित राष्ट्र और सधी राजनीति की झलक देखने को मिली। सरकार ने आंध्र प्रदेश और बिहार में खास फोकस किया है। वहीं गावों की सूरत भी बदलने का एलान किया है। तमाम घोषणाओं के बावजूद सरकार का खजाना भी मजबूत है। आने वाले पांच सालों में 4.10 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/uZQbJYo

Comments