M-Cap: टॉप-10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, इन्फोसिस, LIC को सबसे ज्यादा फायदा

22 जुलाई से 28 जुलाई वाले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। बाजार में आई तेजी के बाद कई कंपनियों के एम-कैप में तेजी आई लेकिन वहीं कंपनी के एम-कैप में गिरावट देखने को मिली। आइए इस लेख में जानते हैं कि देश की टॉप-10 कंपनियां कौन-सी है और किन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/M8dsLcY

Comments