भारत में 2040 तक बढ़ेगी कामकाजी उम्र की आबादी, चीन और जापान में घटेगी; एडीबी की रिपोर्ट में खुलासा

ADB Report एशियाई विकास बैंक ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत की कामकाजी उम्र की आबादी में 2040 तक इजाफा होगा। 2031 से इसके बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि इस बीच एशिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था चीन और जापान की कामकाजी उम्र की आबादी में कमी आएगी। अनुमान के मुताबिक भारत 2050 तक पर्याप्त कार्यबल बनाए रखेगा।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/BPHoKW8

Comments