दुबई से भारत के लिए 31 जुलाई को SpiceJet की कई उड़ानें हुईं थीं रद, अब कंपनी ने बताया इसके पीछे का कारण

दुबई से भारत के लिए 31 जुलाई को स्पाइसजेट की कई उड़ानों को रद कर दिया गया था। अब कंपनी ने इसको लेकर बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा कि दुबई से भारत के लिए कुछ उड़ानें परिचालन कारणों से रद की गईं थीं। कंपनी के प्रवक्ता ने इसको लेकर यात्रियों से खेदज जताया है। उन्होंने कहा कि अब सभी उड़ानें योजना के अनुसार काम कर रही हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/Jf6EnZt

Comments