PM Modi Visit Ukraine: हाई-टेक सिक्योरिटी और हथियारों से लैस है रेल फोर्स वन, पीएम मोदी इसी ट्रेन से करेंगे सफर; खूबियां जान रह जाएंगे दंग

रात में ही चलती है रेल फोर्स वन... यूक्रेन जाने वाले ज्यादातर नेता पत्रकार राजनयिक रेल फोर्स वन से ही सफर करते हैं। ये धीमी गति से चलने वाली लक्जरी ट्रेन है जो सिर्फ रात में चलती है। ये पोलैंड से 600 किलोमीटर का सफर तय कर यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचती है। राष्ट्रपति जो बाइडन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत कई नेता यात्रा कर चुके हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/QLtc90x

Comments