अगर 650 रुपये किलो से कम में मिले तो मिलावटी है घी! एक किलो बनाने में कितनी आती है लागत? पढ़ें पूरा अर्थशास्त्र

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिले होने की खबर से पूरा देश स्तब्ध है। बताया जा रहा है कि मंदिर में 320 रुपये प्रति किलो के रेट से घी दिया गया था जबकि घी का अर्थशास्त्र कहता है कि इतनी कम लागत में शुद्ध घी बनाना मुमकिन ही नहीं है। ऐसे में समझिए कि आखिर एक किलो घी बनाने में लागत कितनी आती है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/DXnNS26

Comments