Air India: यात्रियों टेंशन होगी कम, अब अपने सामान को ट्रैक कर सकेंगे एअर इंडिया के पैसेंजर

एअर इंडिया के यात्री अब बैगेज टैग को स्कैन करके अपने सामान को ट्रैक कर सकेंगे। एअर इंडिया ने अपने मोबाइल एप में एआइ-आधारित एईवाईई विजन नामक फीचर की शुरुआत की है। इसकी मदद से यात्रियों को बैग के लोड होने अनलोड होने और बैगेज क्लेम पर बैग के पिक-अप के लिए तैयार होने की जानकारी मिल सकेगी और और यात्री अपनी पसंद का खाना चुन सकेंगे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/QPSr8dE

Comments