आसमान पर पहुंचने वाली है गहनों की डिमांड, क्या कीमतों पर भी दिखेगा असर?

भारत में सोने की गहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। सीमा शुल्क में भारी कटौती और त्योहारी मांग के चलते अगस्त में सोने का आयात दोगुना से अधिक 10.06 अरब डॉलर के रिकार्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया है। फेस्टिव और शादियों के सीजन के दौरान गहनों की डिमांड में और तेजी आने की उम्मीद है। इसका असर सोने की कीमतों पर भी दिख सकता है।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/Zu09oX2

Comments