अभिनव पांड्या की लिखी किताब इनसाइड द टेरिफाइंग वर्ल्ड ऑफ जैश-ए-मोहम्मद में बताया गया है कि कंधार हाईजैक के अपहरणकर्ता किस तरह अपना एक-एक कदम अपने पाकिस्तानी आकाओं से पूछ-पूछकर उठा रहे थे। शनिवार को जारी इस किताब में बताया गया है कि भारतीय इतिहास के सबसे लंबे विमान अपहरण के अपहरणकर्ता किस तरह भारतीय अधिकारियों से समझौता वार्ता के दौरान अपने आइएसआई हैंडलरों से दिशा-निर्देश ले रहे थे।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/ieaUJ8n
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/ieaUJ8n
Comments
Post a Comment