चीनी सीमा पर भारतीय सेना ने बढ़ाई ताकत, तैनात किए आधुनिक हथियार; हाइपरसोनिक मिसाइलें बनाने में जुटा DRDO

भारतीय सेना किसी भी विकट स्थिति का मुकाबला करने के लिए लगातार सीमाओं पर अपनी युद्ध क्षमता बढ़ा रही है। इसी कड़ी में चीनी सीमा पर कई आधुनिक हथियार सेना ने तैनात किए हैं। इसके अलावा और भी उपकरणों की लगातार खरीदी की जा रही है। इधर डीआरडीओ हाइपरसोनिक मिसाइलें बनाने में जुटा हुआ है। पढ़ें सेना की तैयारी पर पूरी रिपोर्ट।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/YWo1Ofu

Comments