'हम पुराने युग में नहीं, जैसा राजाजी बोले वैसा चले', धामी सरकार को क्यों पड़ी SC से फटकार?

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड की धामी सरकार को फटकार लगाई है। दरअसल भारतीय वन सेवा के अधिकारी राहुल को राजाजी टाइगर रिजर्व का निदेशक नियुक्त किया गया है। अदालत ने सीएम धामी के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। पीठ ने कहा कि हम सामंती युग में नहीं हैं जैसा राजाजी बोले वैसा चले। पीठ ने जनविश्वास सिद्धांत के महत्व पर जोर दिया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/cFsE0le

Comments