Windfall Tax: सरकार ने कच्चे तेल से विंडफॉल टैक्स किया जीरो, देश की क्रूड ऑयल कंपनियों को होगा फायदा

सरकार ने मंगलवार को 18 सितंबर से घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर को घटाकर शून्य प्रति टन कर दिया। सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि नई दरें 18 सितंबर से प्रभावी हैं। सरकार के इस कदम से देश में क्रूड ऑयल एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों को काफी फायदा होगा।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/AO9VJ5X

Comments