अरुणाचल में 12,500 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के खिलाफ उतरे लोग, बोले- भूमि, पर्यावरण को होगा नुकसान

अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में शनिवार को लोगों ने 12500 मेगावाट की प्रस्तावित जलविद्युत परियोजना के विरोध में प्रदर्शन किया। गेकू गांव में सियांग इंडीजीनस फामर्स फोरम गेकू के अतिरिक्त सहायक आयुक्त ए. रतन ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन दोपहर एक बजे समाप्त हो गया। आगे बोले कि परियोजना उनकी भूमि पर्यावरण और जीवन शैली के लिए खतरा होगा।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/DmgOZe3

Comments