पाकिस्तान में डेढ़ साल में सात भारतीय मछुआरों की मौत, 209 अब भी वहां की जेलों में बंद; कई सजा भी पूरी कर चुके
पिछले करीब डेढ़ वर्ष में पाकिस्तान की जेलों में सात भारतीय मछुआरों की मौत हो गई है। इनमें से एक मछुआरे की मौत महज तीन दिन पहले हुई। पाकिस्तान की हिरासत में कुल 209 भारतीय मछुआरे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इन मछुआरों में से 181 अपनी छह महीने की सजा पूरी कर चुके हैं और इनकी नागरिकता की भारत द्वारा पुष्टि भी की जा चुकी है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/ZexmO4R
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/ZexmO4R
Comments
Post a Comment