हरियाणा और पंजाब में पराली को जलाए जाने से रोकने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) विशेष प्रयास कर रहा है। सीएक्यूएम के मुताबिक 15 सितंबर से नौ अक्टूबर के बीच पराली जलाने की 454 घटनाएं हुई हैं। इसमें 267 घटनाएं पंजाब और 187 हरियाणा में हुई हैं। अधिकारियों के मुताबिक पराली जले तो दोषी के खिलाफ प्राथमिकी कर सख्त कार्रवाई की जाए।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/W6EQ90b
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/W6EQ90b
Comments
Post a Comment