पहली बार भारत में बनेंगे सैन्य परिवहन विमान, क्यों खास हैं सी-295 प्लेन, कितनी बढ़ेगी भारतीय सेना की ताकत?

सैन्य परिवहन विमान बनाने के देश में निजी क्षेत्र की तरफ से स्थापित पहले संयंत्र का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इससे विमान निर्माण का जो ईकोसिस्टम बनेगा उससे यहां मेड इन इंडिया नागरिक विमान बनाने का ईकोसिस्टम भी बनने लगा है। वडोदरा प्लांट में सी-295 सैन्य परिवहन विमान बनाए जाएंगे। यह टाटा और एयरबस का संयुक्त उपक्रम है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2tRbFTp

Comments