ऑस्ट्रेलिया ने भारतीयों के लिए लांच किया वर्किंग हॉलिडे मेकर वीजा, पढ़ें कैसे कर सकते अप्लाई; अब तक 40 हजार युवा कर चुके आवेदन

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीयों के लिए वर्किंग हॉलिडे मेकर वीजा लांच किया है। ऑस्ट्रेलिया के सहायक आव्रजन मंत्री मैट थिस्टलेथवेट ने इस वीजा प्रोग्राम की लांचिंग के दौरान सोमवार को कहा कि इसके तहत एक हजार वीजा दिए जाएंगे। इस वीजा को प्राप्त करने के लिए केवल दो सप्ताह में लगभग 40000 आवेदन जमा हुए हैं। वीजा प्रक्रिया एक अक्टूबर को शुरू हुई और महीने के आखिर में समाप्त होगी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/NE3qQbO

Comments