'वोट के बदले नोट', कांग्रेस विधायक ने बेल्लारी में बांटे दो-दो सौ रुपये; ईडी ने चार्जशीट में लगाए आरोप

केंद्रीय जांच एजेंसी ने विधायक पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने सरकारी फंड के धन को अपनी निजी खर्चों में भी इस्तेमाल किया है। ईडी ने अपने आरोप पत्र में दावा किया है कि कर्नाटक के वाल्मीकि कारपोरेशन घोटाले में आरोपित कांग्रेस के पूर्व मंत्री बी.नागेंद्र समेत उनके सहयोगियों ने बेल्लारी लोकसभा सीट में सात लाख से अधिक लोगों को वोट के बदले 200-200 रुपये दिए हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/PAcU0x4

Comments