रोजवैली चिटफंड घोटाले में पीड़ितों की जगी आस, पहली बार निवेशकों को वापस मिली ठगी गई रकम

घोटाले के उजागर होने के लगभग 11 साल के बाद रोजवैली चिटफंड में अपनी पूंजी गंवाने वाले निवेशकों को उनकी रकम वापस मिलने लगी है। ऐसा पहली बार हो रहा है। वैसे गंवाई की रकम के मुकाबले वापस में मिली रकम काफी कम है लेकिन इसे एक नई शुरूआत के रूप में देखा जा रहा है और आगे घोटाले में डूबी रकम की वापसी की उम्मीद की जा सकती है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/8kntQzm

Comments