CRPF: सीआरपीएफ ने जवानों को दिया दीवाली का तोहफा, एएसआई-एसआई समेत 5000 कर्मियों को किया पदोन्नत

सीआरपीएफ ने अपने कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विशेष अभियान के तहत लगभग 5000 जवानों और उप-अधिकारियों को इस महीने पदोन्नत किया है। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पदोन्नत होने वालों में कांस्टेबल हेड कांस्टेबल सहायक उप निरीक्षक और उप निरीक्षक रैंक के कर्मी शामिल हैं जो नाई बैंड वादक बढ़ई मोटर मैकेनिक ड्राइवर रसोइया और सामान्य लड़ाकू ड्यूटी कैडर में काम करते हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/NDvcB79

Comments