पृथ्वी के वायुमंडल पर लौटा ISRO के PSLV-37 रॉकेट का ऊपरी हिस्सा, रिकॉर्ड 104 सैटेलाइट किए गए थे लांच
पीएसएलवी-37 रॉकेट का ऊपरी हिस्सा यानी पीएस4 पूर्वानुमान के अनुरूप पृथ्वी के वायुमंडल में लौट गया है। इस रॉकेट से वर्ष 2017 में रिकॉर्ड 104 उपग्रहों को लांच किया गया था। सितंबर 2024 से नियमित रूप से कक्षीय ऊंचाई कम होने की निगरानी की गई। पीएस4 छह अक्टूबर को वायुमंडल में लौटा। इसरो वर्ष 2030 तक मलबा मुक्त अंतरिक्ष मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रयास जारी रखेगा।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/lgUDZ92
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/lgUDZ92
Comments
Post a Comment