Politics: 'टीवी पर दिखने के लिए संसद में हल्ला गुल्ला करता है विपक्ष', भारत मंडपम में जमकर बरसे किरेन रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में हंगामे पर चिंता जताते हुए कहा कि टीवी पर दिखने की चाहत में संसद में हल्ला गुल्ला हो रहा है। यह ठीक नहीं है। यही स्थिति समाज की भी है। वर्तमान में देश के सच्चे हीरो की जगह पर विपरित रूप से प्रभावित कर लोकप्रियता पाने वाले इंफ्लुएंसर के लाखों फालोवर्स हैं। सोचने वाली बात है कि हमारे हीरो कौन हों।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/Kp4fbPY

Comments