Tamil Nadu: नीलगिरी में वाहन की चपेट में आया नन्हा बाघ शावक, हड्डी-पसलियां टूटी; मौके पर हुई मौत

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक वाहन की चपेट में आने से पांच महीने के नर बाघ शावक की मौत हो गई वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन की पहचान तत्काल ज्ञात नहीं है। वन विभाग की एक टीम को गुरुवार रात जिले के कोटागिरी-मेट्टुपालयम रोड पर मामरम में बाघ शावक का शव मिला।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/5V8B7pP

Comments