अंबानी-अडानी नहीं इस उद्योगपति ने दिया सबसे ज्यादा दान, देखें टॉप 5 दानदाताओं की लिस्ट

Top Donors in India परोपकारी कार्यों के लिए दान देने वालों की ताजा सूची जारी की गई है। इसमें देश के टॉप दानदाताओं को शामिल किया गया है जिनकी संपत्ति एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस सला सबसे ज्यादा दान राशि शिक्षा क्षेत्र को मिली है। इसके बाद हेल्थकेयर दूसरे स्थान पर है। वहीं इसके बाद ग्रामीण परिवर्तन का क्षेत्र है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/jN50UgQ

Comments