Home Buyers: हाउसिंग सेक्टर को किस बात का इंतजार, कैसे बढ़ेगा घर खरीदारों का हौसला?

जेएलएल के होम परचेज अफोर्डेबिलिटी इंडेक्स (एचपीएआई) के अनुसार अगले कुछ महीनों में रेपो रेट में कमी से 2025 तक दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु को छोड़कर अधिकांश आवासी बाजारों में घर खरीदने की साम‌र्थ्य बढ़ सकती है। इसमें 2024 के अंत से पहले दरों में कटौती को लेकर अनश्चितता जताई गई है लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 12 महीनों में कुल 50 आधार अंकों की कमी होगी।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/u1JKwMG

Comments