अमित शाह ने 10 हजार नई पैक्स को किया लांच, दो लाख बनाने का लक्ष्य जल्द होगा पूरा

अमित शाह ने नई बनाई गई 10 हजार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) को लांच किया। नवगठित कृषि समितियों को लांच करते हुए अमित शाह ने कहा कि दो लाख पैक्स बनाने का रोडमैप तैयार कर लिया है। गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विभिन्न गांवों में निष्कि्रय पैक्स को बंद करने के लिए नया एसओपी भी जारी किया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/aiRgr5P

Comments