गुरुवार को भारत ने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। इसरो के पीएसएलवी-सी59 राकेट ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोबा-3 मिशन को लॉन्च कर दिया। इससे पहले बुधवार को तकनीकी खामी के प्रक्षेपण को टालना पड़ा था। इसके लॉन्च में आज सफलता मिली है। इस मिशन के तहत कोरोनाग्राफ और ऑकुल्टर नाम के दो सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/ylz5tKM
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/ylz5tKM
Comments
Post a Comment