मरीजों की सेहत से खिलवाड़! मानक के अनुरूप नहीं मिली हजारों दवाएं, सरकार ने संसद में दी जानकारी

संसद में इस समय शीतकाली सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच परीक्षण की गई 2988 दवाएं मानक गुणवत्ता की नहीं मिलीं। सरकार ने बताया कि परीक्षण के दौरान 282 दवाएं नकली मिली हैं। नकली या मिलावटी दवाओं के निर्माण बिक्री और वितरण के लिए 604 मुकदमे चलाए गए।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/uANY7sx

Comments