भारतवंशी सुनीता विलियम्स ने 12 साल बाद किया स्पेसवॉक, सात महीने में पहली बार आई बाहर

भारतवंशी सुनीता विलियम्स ने गुरुवार को सहकर्मी निक हेग के साथ स्पेसवाक के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर कदम रखा। यह विलियम्स का 12 वर्षों में पहला और करियर का आठवां स्पेसवॉक है। नासा ने कहा कि दोनों रखरखाव कार्य करने और हार्डवेयर बदलने का कार्य करेंगे। स्पेसएक्स क्रू 10 का प्रक्षेपण मार्च अंत तक टलने के कारण देरी होगी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/IS0Bpc2

Comments