Gaddi Dogs: बाघ-तेंदुए भी खाते हैं खौफ, इंडियन ब्रीड लिस्ट में शामिल हुआ हिमालयन शीपडॉग

भारतीय पैंथर के नाम से भी जाना जाने वाले गद्दी कुत्ते को राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (NBAGR) द्वारा आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई है। राजपलायम चिप्पीपराई और मुधोल हाउंड के बाद यह दर्जा पाने वाली चौथी भारतीय कुत्ते की नस्ल है। हिमाचल प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग ने वर्षों के शोध के बाद दिसंबर 2022 में मान्यता के लिए आवेदन किया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/74YFCEt

Comments