ISRO ने अंतरिक्ष में उगाया पालक, पृथ्वी से 3500 किलोमीटर ऊंचाई पर हुआ कमाल; आखिर क्यों हो रहे ऐसे एक्सपेरिमेंट?

अंतरिक्ष में इसरो के लैब में पालक उगाने में सफलता मिली है। यह लैब 350 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है। पालक का चयन इसलिए किया गया क्योंकि इसका रंग हरा होता है। इसलिए इन-बिल्ट कैमरे के माध्यम से इसकी तस्वीर आसानी से खींचीं जा सकती है और इसमें होने वाले बदलावों को ट्रैक किया जा सकता है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/nDWBtI4

Comments